पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं.
लखनऊ: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों की सभी मांगें मान ली गई हैं और उन्हें दिल्ली पुलिस को निष्पक्ष जांच करने देनी चाहिए. अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मैं सभी प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि उनकी मांग मान ली गई है. कोर्ट ने भी निर्देश दिए हैं और उन्हें निष्पक्ष जांच पूरी होने देनी चाहिए।"
उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस दूध का दूध और पानी का पानी बना देगी और कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' उल्लेखनीय है कि पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं.
हालांकि बृजभूषण का कहना है कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा उनका विरोध कर रहा है. इन पहलवानों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित कई नेताओं का समर्थन प्राप्त है।