प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाहिता अपने पति की प्रताड़ना से परेशान थी।
Mother hangs herself after killing three children in UP News In Hindi: यूपी के प्रतापगढ़ के भदोही गांव में एक मां ने अपनी ढाई साल की बेटियों और बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला कि विवाहिता अपने पति की प्रताड़ना से परेशान थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
भदोही का रहने वाला संदीप उर्फ राजतेजा शराब का आदी है। वह अक्सर अपनी पत्नी दुर्गेश्वरी के साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर दुर्गेश्वरी ने अपनी डेढ़ साल की बेटी लक्ष्मी व उजाला और बेटे रौनक के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया। ये तीनों बच्चे एक साथ पैदा हुए थे. उसने पहले अपने बच्चों को कमरे की छत से लटक कर मार डाला और फिर खुद भी फांसी लगा ली. दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
(For more news apart from Mother hangs herself after killing three children in UP News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)