पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोएडा (उप्र) : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ चल रहे विवाद के चलते बृहस्पतिवार सुबह फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना थाना जारचा क्षेत्र के जमशेदपुर गांव की है। मृतक की पहचान जीतू (45) के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि जमशेदपुर गांव में एक व्यक्ति ने जान दे दी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ज्ञान सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि जीतू पत्नी से विवाद के चलते गांव में अकेला ही रहता था। उन्होंने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।