
लाजर मसीह, पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव का निवासी है।
Who is Babbar Khalsa Terrorist Lajar Masih Arrested In UP News In Hindi: पाकिस्तान की आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक "सक्रिय आतंकवादी" को उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गुरुवार तड़के गाजियाबाद के कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया।
कौन है लजार मसीह?
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादी की पहचान लाजर मसीह के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर के रामदास क्षेत्र के कुर्लियान गांव का निवासी है।
अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि आतंकवादी को तड़के करीब 3.20 बजे पकड़ा गया। यह अभियान कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया।
अधिकारी ने बताया, "उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।"
भारी हथियार बरामद
इसके अलावा यूपी एसटीएफ ने आतंकी के पास से विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो सक्रिय डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 विदेशी कारतूस शामिल हैं।
उसके पास से गाजियाबाद के पते वाला एक आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। एडीजी ने कहा, ‘‘यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।’’
( For More News Apart From Who is Babbar Khalsa Terrorist Lajar Masih Arrested In UP News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)