
डीसीपी ने बताया कि पीछा करके पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया।
Three vicious robbers arrested encounter with police in Noida News In Hindi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने शुक्रवार को तड़के मुठभेड़ के बाद तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए मोबाइल फोन, मोटरसाइकिलें, अवैध हथियार बरामद किए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया, ‘‘सेक्टर 126 थाने की पुलिस शुक्रवार को तड़के कालिंदी कुंज के पास अवरोधक लगाकर जांच कर रही थी, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आते हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वे भागने लगे।’’
डीसीपी ने बताया कि पीछा करके पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पहचान इरशाद (21), नसीम (22), सुमित (21) के रूप में हुई है। तीनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क के निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन, चोरी की दो मोटरसाइकिलें, अवैध हथियार बरामद किए हैं।
(For More News Apart From Three vicious robbers arrested encounter with police in Noida News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)