UP News: राज्य में अब पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप, लागू होने जा रहा ये प्रस्ताव

खबरे |

खबरे |

UP News: राज्य में अब पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप, लागू होने जा रहा ये प्रस्ताव
Published : Nov 8, 2024, 6:04 pm IST
Updated : Nov 8, 2024, 6:04 pm IST
SHARE ARTICLE
ban on male tailors taking measurements womens clothing News In Hindi
ban on male tailors taking measurements womens clothing News In Hindi

उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा , जिसका बैठक में मौजूद सदस्यों ने समर्थन किया.

UP Women Commission proposal ban on male tailors taking measurements womens clothing News In Hindi: उत्तर प्रदेश में एक नया नियम लागू होने जा रहा है. इसे उत्तर प्रदेश महिला आयोग लेकर आई है. अगर महिला आयोग का यह नया प्रस्ताव लागू हुआ तो राज्य में महिलाओं के कपड़ों की सिलाई के लिए नाप लेने का काम केवल महिला दर्जी ही करेंगी और सभी महिला जिम और योग केंद्रों में महिला प्रशिक्षकों की तैनाती अनिवार्य होगी।

 बता दे कि 28 अक्टूबर को यहां हुई आयोग की बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों की सुरक्षा को लेकर कई फैसले लिए गए। उन निर्णयों में उपरोक्त प्रस्ताव भी सम्मिलित हैं।(ban on male tailors taking measurements womens clothing News In Hindi)

महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने कहा कि 28 अक्टूबर को हुई आयोग की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है कि महिलाओं के कपड़ों का माप केवल महिला दर्जी ही लें और जहां माप लिया जा रहा हो वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं .

उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा , जिसका बैठक में मौजूद सदस्यों ने समर्थन किया.

जब उनसे पूछा गया कि महिला आयोग ने ऐसा प्रस्ताव क्यों दिया , तो हिमानी ने कहा , ' हमारा मानना ​​है कि इस तरह के पेशे में पुरुष भी शामिल हैं और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है।' वे (पुरुष) गलत तरीके से छूने की कोशिश करते हैं।' कुछ लोगों के इरादे अच्छे नहीं होते. हालाँकि , सभी पुरुषों के इरादे बुरे नहीं होते। इसलिए केवल महिलाओं को ही मापा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा , '' फिलहाल यह एक प्रस्ताव है और हमने कहा है कि ऐसा होना चाहिए. इसके बाद हम राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का अनुरोध करेंगे.

हिमानी ने यह भी कहा कि इस मौके पर 25 के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे. उन्होंने कहा , '' व्यक्तिगत तौर पर मैं इस प्रस्ताव के पक्ष में हूं.'' यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसा प्रस्ताव संकीर्णता को प्रतिबिंबित नहीं करता है , महिला आयोग की सदस्य ने कहा , " ऐसा नहीं है।"

बैठक में आए एक अन्य प्रस्ताव का जिक्र करते हुए हिमानी ने कहा , '' हमने यह भी कहा है कि सैलून में केवल महिला नाई ही महिला ग्राहकों का ख्याल रखें.''(ban on male tailors taking measurements womens clothing News In Hindi)

इस बीच, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया है कि महिला जिम और योग केंद्रों में महिला प्रशिक्षक होनी चाहिए. उनका सत्यापन भी कराया जाए। साथ ही कार्य की स्थिति में केंद्रों पर डीवीआर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया जाए ।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मी या शिक्षिकाओं का होना अनिवार्य करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही नाट्य कला केंद्रों में महिला नृत्य शिक्षिकाओं की नियुक्ति की जाए और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए जाएं।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे और शौचालय अनिवार्य करने और महिलाओं से संबंधित कपड़ों की दुकानों में महिला कर्मचारी रखने का प्रस्ताव भी पारित किया गया .

सूत्रों के मुताबिक बैठक में सभी जिलाधिकारियों को एक अर्धशासकीय पत्र भेजा गया और आयोग द्वारा लिये गये निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
(For more news apart from New rules for PRTC conductors will not sit on front seat with driver news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

बलात्कारी बजिंदर पर मसीह एकता सभा के जर्नल सेक्रेटरी ने खोली अंदरुनी परतें!

04 Apr 2025 2:11 PM

खरड़ में नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, गाड़ी से पुलिस की वर्दी बरामद, गोपनीय सूचना के आधार पर ऑपरेशन

04 Apr 2025 2:09 PM

काली THAR वाली महिला कांस्टेबल की मुश्किलें बढ़ी, अब इस महिला ने अमनदीप कौर पर लगाया आरोप

04 Apr 2025 2:08 PM

अस्पताल के बिस्तर से उठते ही Jagjit Singh Dallewal ने किया बड़ा ऐलान

03 Apr 2025 7:07 PM

Colonel Bath मारपीट मामले की जांच अब करेगी Chandigarh Police, वकीलों ने दी अहम जानकारी

03 Apr 2025 7:04 PM

पंजाब के नए Governor Gulab Chand Kataria ने सबसे पहले क्यों उठाया Drugs का मुद्दा ?| Nimrat Kaur

03 Apr 2025 7:02 PM