. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में देह व्यापार के धंधे का खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां एक घर में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चल रहा था. पुलिस ने यहां छापा मारकर आरोपी संचालिका और 2 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी एक रिटायर रेलवे कर्मचारी है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के विमौर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि यहां बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चल रहा है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले का जायजा लिया और घर पर छापेमारी की. घर के बाहर एक बोर्ड लगा हुआ था कि लड़कियाँ उपलब्ध हैं। पुलिस की छापेमारी के दौरान दो लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं.
घर के अंदर मौजूद कुछ युवक मौका देखकर भाग गए। पुलिस ने मौके से दो लड़कियों और गिरीश चंद्र पांडे नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरीश चंद्र पांडे एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं और अपने घर से यह सेक्स रैकेट चला रहे थे। थाना सिटी के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि आरोपियों के घर को सील कर दिया गया है और पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
(For more news apart from Sex Racket in Gonda exposed retired railway employee home News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)