मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने लायी है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान भी करेगा और आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगा कि कोई आखिर इतना कैसे गिर सकता है. यहां इंद्रपुरी इलाके में एक दुकानदार द्वारा जूस में पेशाब मिलाकर लोगों को बेचने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को रंगे हाथ पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे भीड़ से बचाया.
जानकारी के अनुसार घटना तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने जूस में अजीब स्वाद देखा और विरोध किया। दुकानदार की पहचान आमिर के रूप में की गई है, जिसकी पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
सूचना पाकर मौके पर पहूंची पुलिस ने जब दुकान की जांच की गई तो एक कंटेनर में मानव मूत्र मिला. पुलिस ने कहा, "हम मौके पर पहुंचे और जांच के बाद दुकान से एक कैन में लगभग एक लीटर मूत्र बरामद किया," जूस और मानव मूत्र के नमूने भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
Shocking: Mohd. Aamir & Kaif were serving Juice to customers by mixing URINE in it?
— The Analyzer (News Updates?️) (@Indian_Analyzer) September 13, 2024
~ Case of Ghaziabad's 'Khusi Juice Corner'. A jar full of Human Urine was found during the Police Raid. Case registered. pic.twitter.com/YTBG8yD2dM
बता दे कि मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर थाने लायी है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
लोनी बॉर्डर क्षेत्र की इंद्रपुरी कॉलोनी में एक दुकानदार पर जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का आरोप लगा है। इसका पता चलने पर लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया और मौके से एक नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दुकान से एक कैन में एक लीटर पेशाब भी मिला।
(For more news apart from Uttar Pradesh News: Shopkeeper was selling juice mixed with urine in Ghaziabad up , stay tuned to Rozana Spokesman)