मृतकों की संख्सा बढ़ने की आशंका है.
Dibrugarh Express Accident News: यूपी के गोंडा में रेल हादसा हुआ है. गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. वहीं AC कोच बुरी तरह क्षति ग्रस्त हुआ है। जानकारी के अनुसार दो लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है.
कई यात्रियों के घायल होने और मृतकों की संख्सा बढ़ने की आशंका है. हादसे के बाद प्रशासन बचाव और राहत कार्य के लिए पहुंचे है. बता दे कि ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी .
घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 (लखनऊ), 8957409292 (गोंडा) और 05512209169 (गोरखपुर) जारी किये गये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।