सभी सीट पर बुधवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
UP By-Election 2024 20.51% voting till 11 AM on Nine seats News In Hindi: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक औसत मतदान 20.51 प्रतिशत रहा। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने यह जानकारी दी। सभी सीट पर बुधवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
सुबह साढ़े 11 बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गाजियाबाद में 12.87 प्रतिशत, कटेहरी में 24.28 प्रतिशत, खैर में 19.18 प्रतिशत, कुंदरकी में 28.54 प्रतिशत, करहल में 20.71 प्रतिशत, मझवां में 20.41 प्रतिशत, मीरापुर में 26.18 प्रतिशत, फूलपुर में 17.68 प्रतिशत, सीसामऊ में 15.91 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (अनुसूचित जाति के लिये सुरक्षित), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। वोट शांतिपूर्ण तरीके डाले जा रहे हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
उपचुनाव के लिए कुल 1917 मतदान केन्द्र और 3718 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उपचुनाव में 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
(For more news apart From UP By-Election 2024 20.51% voting till 11 AM on Nine seats News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)