![Noida: Horrific road accident on Yamuna Expressway, five people of the same family died Noida: Horrific road accident on Yamuna Expressway, five people of the same family died](/cover/prev/gvpmongg5f6n0r1qd979u7rt44-20231021124612.Medi.jpeg)
घटना का शिकार हुई मारुति ईकोवैन में सवार तीन अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नोएडा (उप्र) : ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पर एक अज्ञात वाहन वैन में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना का शिकार हुई मारुति ईकोवैन में सवार तीन अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल तीनों नाबालिग हैं।
घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात करीब एक बजे हुई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ईकोवैन में आठ लोग सवार थे जो झारखंड के निवासी थे और अपने राज्य लौट रहे थे।’’ जब उनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में पहुंची, उसी समय उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि घायल तीन लोगों का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईकोवैन में झारखंड के पलामू जिला निवासी उपेंद्र बैठा (38) और उनका बेटा सूरज (16), उनके भाई विजेंद्र बैठा (36) और विजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), बेटी कुमारी ज्योति (12), बेटा आर्यन (10) और आयुष (आठ) तथा सुरेश बैठा (45) सवार थे।. अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।