हादसे में इनोवा और वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
Lucknow Accident 4 including mother and son died News in Hindi: लखनऊ में गुरुवार रात एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हैं. हादसा किसान पथ पर अनवर गंज के पास हुआ। रात करीब 10 बजे चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दो ट्रकों के बीच फंसी वैन चकनाचूर हो गई। जिसमें वैन में सवार 3 और इनोवा में सवार 1 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में इनोवा और वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वाहनों में सवार लोग फंस गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों वाहनों के दरवाजे काटकर लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने 13 लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया.
इनोवा चालक मोहम्मद आरिफ खान ने बताया, इनोवा किसान मार्ग पर जा रही थी। मैंने कार रोकने के लिए स्पीड कम कर दी. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे इनोवा डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में हमारे साथ यात्रा कर रहे सभी लोग घायल हो गये. जबकि शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी दौरान पीछे आ रही वैन ट्रक से टकरा गई। पीछे आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वैन के परखच्चे उड़ गये. कार पूरी तरह नष्ट हो गई. लोग वैन में ही फंसे रहे. राहगीरों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर से गाड़ियों के दरवाजे काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।
चिनहट के खंदक गांव का शुभम (20) अपनी मां किरन यादव (45) को डॉक्टर के पास ले जाकर जगुआर से लौट रहा था। उसके साथ पड़ोसी हिमांशु उर्फ बंटी (17) और शोभित उर्फ लाले (22) भी थे। हादसे में मां-बेटे और पड़ोसी हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शोभित घायल हो गया।
(For more news apart from Lucknow Accident 4 including mother and son died News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)