अगर कोई उसका पीछा करता है तो वह उसे काट देता है .
बांदा; आपने अपने आसपास कभी न कभी किसी व्यक्ति को शराब पीकर हंगामा करते और उत्पात मचाते तो देखा ही होगा, लेकिन आपने कभी किसी बंदर के बारे में ऐसा सुना या देखा है। दरहसल यूपी के बांदा में एक दारुबाज बंदर ने उत्पात मचाया हुआ है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरहसल यह बंदर आसपास के लोगों के हाथ से शराब की बोतल छीनकर उसे पी जाता है और फिर हर जगह उत्पात मचाता है। दारुबाज बंदर की इस हरकत से मटौंध थाना क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं.
लोग बंदर के इस हरकत से इतने परेशान है कि उन्होंने वन विभाग को सूचना देकर इस शराब पीने वाले बंदर को पकड़ने की मांग की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह बंदर आसपास के घरों में घुसकर सामान भी लेकर भाग जाता है. अगर कोई उसका पीछा करता है तो वह उसे काट देता है।