यह फिल्म गुजरात में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है।
Sambhal incident organized 'election loot' not caught: Akhilesh Yadav News In Hindi: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि हालिया विधानसभा उपचुनावों में हुई ‘धांधली और लूट’ को छिपाने के लिए यह घटना कराई गई है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें (मुख्यमंत्री) ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के बाद लगा कि बड़ा नेता बनना है।
यह फिल्म गुजरात में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है। यादव का कहना था कि जब स्थानीय सांसद जिया उर रहमान घटना के समय संभल में नहीं थे तो उनके खिलाफ मामला क्यों दर्ज किया गया?
उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘यह कराया गया दंगा है। सरकार ने कराया है। सरकार ने जो बेईमानी कराई है, वोट लूटा है, धांधली की गई, वो पकड़ी जाए, इसलिए संभल में घटना कराई गई है।’’
यादव के अनुसार, संभल की जामा मस्जिद का पहली बार सर्वेक्षण हुआ तो लोगों ने सहयोग किया और उस समय अधिकारियों ने कहा था कि सर्वे का पूरा हो चुका है।
उन्होंने सवाल किया कि दूसरी बार सर्वे का आदेश किसने दिया? उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए और हत्या का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
सपा अध्यक्ष ने दावा कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीट पर हुए हालिया उपचुनावों में वोट की लूट की गई तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया।
यादव ने कहा कि भाजपा के लोग पहले अन्याय करते हैं और यदि कोई अन्याय का विरोध करता है तो उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा दिए जाते हैं।(pti)
(For more news apart from Sambhal incident organized 'election loot' not caught: Akhilesh Yadav News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)