कार ने एक रिक्शा चालक और दो महिलाओं को टक्कर मार दी।
Noida Car Accident news: नोएडा में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक बेकाबू कार दीवार तोड़ घर में घुस गई। जानकारी के मुताबिक हादसा नोएडा के सेक्टर 55 में हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार एक घर की चारदीवारी से टकरा गई, जिसके चलते इस हादसे में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक रिक्शा चालक और दो महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से सभी को घटना में मामूली चोटें आईं।
वहीं मामले में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह नोएडा सेक्टर 55 में एक तेज रफ्तार कार एक घर की चारदीवारी से टकरा गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। कार ने एक रिक्शा चालक और दो महिलाओं को टक्कर मार दी। वहीं कार में सवार युवक भी घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: At least three people were injured when a speeding car rammed into the boundary wall of a house in Noida Sector 55 earlier today. The car hit a rickshaw puller and two women. Both have minor injuries. The youth riding in the car is also injured and has… pic.twitter.com/ryVhmrAT5O
— ANI (@ANI) April 30, 2024
फिलहाल दुर्घटना के समय कार चला रहा युवक भी घायल हो गया है और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में नोएडा पुलिस कार्रवाई कर रही है। वहीं जांच के बाद ही हादसे के सही कारण पता लग सकेंगे।
(For more news apart from Car breaks wall and enters house, car rider injured, road accident news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)