सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खूबसूरत वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं..
नई दिल्ली: आज कल सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों के अलग अलग टैलेंट देखने को मिलते है, जो उन्हें रातोरात स्टार बना देते है. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक छोटी सी बच्ची पियानो बजाते नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची की मां गाने की धुन गा रही है और ठीक उसी तरह बच्ची पियानो पर अपनी उंगलियां बजा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खूबसूरत वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसे काफी लोग शेयर भी कर रहे हैं. इस वीडियो की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे शेयर किया है. साथ ही बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.
प्रधानमंत्री ने लिखा, "यह वीडियो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है...शानदार प्रतिभा और रचनात्मकता...बधाई शालमली"। सोशल मीडिया पर दूसरे यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा इसे कई बार शेयर भी किया गया है.
Listened to this so many times..What an inborn talent..????????
— Ananth Kumar (@anantkkumar) April 19, 2023
Source:Wa . pic.twitter.com/bm1LEY4Nn4