इस सर्विस में श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड दो प्रकार के पैकेज पेश करेगा।
Vaishno Devi Helicopter Package: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड 18 जून से जम्मू और वैष्णो देवी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसकी बुकिंग के लिए तीर्थयात्रियों को श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ की आधिकारिक वेबसाइट (http://maavaishnodevi.org. ) पर जाना होगा।
इस संबंध में ट्वीट करते हुए सीईओ श्राइन बोर्ड के अंशुल गर्ग ने लिखा कि जम्मू-विष्णो देवी हेलीकॉप्टर पैकेज में भक्तों को हेलीकॉप्टर सुविधा के साथ-साथ बैटरी कार सुविधा, दर्शन में प्राथमिकता, जलपान और प्रसाद के साथ-साथ भैरों घाटी रोपवे सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
Helicopter packages from Jammu to Bhawan inclusive of Battery Car, Priority Darshan, Bhairon Ji Ropeway, Refreshment and Panchmeva Prasad now available at https://t.co/25V7INYELo.
— Anshul Garg (@hello_anshul) June 10, 2024
Next Day Return (NDR) package includes SSVP Aarti and accommodation at Bhawan. #JaiMataDi pic.twitter.com/TepNcha6Dh
इसके साथ ही 'नेक्स्ट डे रिटर्न पैकेज बुक करने वाले तीर्थयात्रियों को श्रद्धा सुमन विशेष पूजा (एसएसबीपी), आरती और भवन में ठहरने की सुविधा भी मिलेगी।
दरहसल, इस सर्विस में श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड दो प्रकार के पैकेज पेश करेगा। इनमें पहला पैकेज 'सेम डे रिटर्न' होगा तो दूसरा पैकेज 'नेक्स्ट डे रिटर्न' है।
यदि सेम डे रिटर्न (SDR) की बात करें तो इस पैकेज का कुल अमाउंट 35,000 रुपये होगा। जबकि 'नेक्स्ट डे रिटर्न' (NDR) पैकेज का मूल्य 50,000 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। वहीं वापसी में पंछी हैलीपेड तक बैटरी कार की सर्विस भी उपलब्ध करवाई जाएगी। श्रद्धालु उक्त पैकेज की सुविधा 18 जून से आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
(For More News Apart from Helicopter service for Vaishno Devi will start from 18th, know complete package details, Stay Tuned To Rozana Spokesman)