राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं,...
Rajasthan Exit Polls 2023: Who holds the keys to power in Rajasthan? : कल 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में वोटिंग पूरी हो चुकी है. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें जन की बात के मुताबिक कांग्रेस को 74 सीटें, बीजेपी को 111 सीटें और अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी ने इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 62 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी की सरकार बनने के संकेत हैं और उसे 100 से 122 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को राजस्थान में 14 से 15 सीटें मिलने का दावा किया गया है.
राजस्थान एग्जिट पोल में बीजेपी, कांग्रेस के बागियों और अन्य को 14 या उससे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। पोलस्टार्ट एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 90 से 100 सीटें और बीजेपी को 100 से 110 सीटें मिल सकने का अनुमान हैं. PMARQ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 75, बीजेपी को 115 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान है. ईटीजी के एग्जिट पोल में 64 सीटों पर कांग्रेस, 118 पर बीजेपी और 17 सीटों पर अन्य की जीत का संकेत दिया गया है. वहीं पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक कांग्रेस को 199 में से 77 और बीजेपी को109 सीटें मिलने संभावना है. वहीं 13 सीटें अन्य को मिलने के आसार हैं.
कांग्रेस का दावा है कि वह 110 से ज्यादा सीटें जीतेगी. पार्टी के वॉर रूम के सह-प्रभारी कैप्टन अरविंद ने कहा कि किसानों, जवानों, महिलाओं, कर्मचारियों, व्यापारियों, अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया है. इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी 135 सीटों के साथ सत्ता में आएगी.
पोकरण में सबसे ज्यादा वोटिंग
राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. यहां 87.79 फीसदी वोटिंग हुई. साल 2018 में यहां 74.11 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि साल 2013 में 75.67 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार राज्य में विधानसभा चुनाव में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई है. इस बार मतदाताओं ने 2013 और 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई.
बता दें कि राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले. राज्य में 74.62 फीसदी वोटिंग ईवीएम के जरिए हुई. राज्य के 5 करोड़ 25 लाख 48 हजार 105 मतदाताओं में से 3 करोड़ 92 लाख 11 हजार 399 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है. खास बात यह है कि इस बार महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं से ज्यादा वोट किया है. महिलाओं का कुल वोट प्रतिशत 74.72 रहा जबकि पुरुषों का कुल वोट प्रतिशत 74.53 रहा. वहीं अब 3 दिसंबर को पता चलेगा कि राज्य की जनता ने किसकी तरफ अपना हाथ बढ़ाया है.