जैसे ही लोगों ने सड़क पर डीजल बहता देखा तो डीजल लूटने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक खबर सामने आई है. यहां कोडेनार इलाके में डीजल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने से हजारों लीटर डीजल नेशनल हाईवे 30 पर फैल गया.
उधर, जैसे ही लोगों ने सड़क पर डीजल बहता देखा तो डीजल लूटने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। अब इस डीजल लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों जाम रहा.
बताया जा रहा है कि कल एक डीजल टैंकर दुर्ग से गीदम के लिए रवाना हुआ था. जैसे ही टैंकर कोड़ेनार थाना क्षेत्र से लोहड़ीगुड़ा जाने वाले मार्ग पर माटापारा पहुंचा, चालक ने टैंकर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गया और डीजल बाहर निकलने लगा। यह देख खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने सभी को सूचना दी। कुछ ही देर में ग्रामीण बर्तन और डिब्बा लेकर पहुंच गए। जिसे जितना मिला वह उतना डीजल लेकर वहां से निकल गए. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कुछ ग्रामीण दिखे, लेकिन तब तक आधे से ज्यादा डीजल खेत से सड़क पर फैल चुका था। इस घटना के साथ ही एक बड़ा हादसा होने से टल गया.