फरार किशोर मुरैना, भिंड और श्योपुर जिलों के रहने वाले हैं।
मुरैना (मप्र): मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में बाल सुधार गृह से बलात्कार और हत्या सहित विभिन्न अपराधों के आरोपी आठ कैदी फरार हो गए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। शहर के पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को नैनागढ़ रोड पर स्थित एक बाल सुधार गृह में हुई।
उन्होंने कहा कि बलात्कार और हत्या के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे 12 विचाराधीन कैदियों में से आठ रविवार शाम करीब सात बजे बाथरूम की दीवार तोड़कर भाग गए।
उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह में तैनात विशेष सशस्त्र बल के गार्ड ने रात करीब आठ बजे कोतवाली पुलिस थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कैदियों की तलाश शुरू की। अधिकारी ने बताया कि फरार किशोर मुरैना, भिंड और श्योपुर जिलों के रहने वाले हैं।