प्रदेश सरकार मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देगी
Uttarakhand Almora Bus Accident News In Hindi: उत्तराखंड में हुई एक दुर्घटना में, यात्रियों को ले जा रही एक बस सोमवार सुबह अल्मोड़ा में खाई में गिर गई। वहीं इस हादसे में अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं इस हादसे के बाद प्रदेश के सीएम ने भी दुख जताया है और मामले में जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद हादसे में मरने वालों की सख्या सामने आई है।
प्रदेश सरकार मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देंगे
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला, अल्मोड़ा मे हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच हेतु आयुक्त कुमाऊँ मंडल को निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को एक बस के खाई में गिर जाने के बाद मरने वालों की संख्या में तेजी देखने को मिली है। वहीं इस दौरान सामने आई जानकारी के मुताबिक अब कम से कम 36 यात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे, जो पौड़ी जिले के नैनीडांडा से नैनीताल के रामनगर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
(For more news apart from 20 people died, 20 injured Almora bus accident News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)