भारतीय वायुसेना के पांच घायल जवानों में से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
Terrorists Attack In Poonch News In Hindi:जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलवामा जैसा आतंकवादी हमला हुआ है। शनिवार शाम को आतंकियों ने वायुसेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में पांच जवान घायल हो गए। भारतीय वायुसेना के पांच घायल जवानों में से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। दूसरे जवान की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। बाकी तीन जवानों की हालत स्थिर है।
The CAS Air Chief Marshal VR Chaudhari & all personnel of Indian Air Force salute the braveheart Corporal Vikky Pahade, who made the supreme sacrifice in Poonch Sector, in the service of the nation.
Our deepest condolences to the bereaved family. We stand firmly by your side in… pic.twitter.com/xlFmbqZyix— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 5, 2024
हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना 25 मई को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव से तीन सप्ताह पहले हुई थी।
कहां हुआ था आतंकी हमला?
जानकारी के मुताबिक, शाम को भारतीय वायुसेना का एक वाहन पुंछ के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर जा रहा था। रास्ते में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। ये हमला अचानक किया गया। हमले के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। इस हमले की जानकारी मिलने के बाद सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
(For more news apart from Air Force vehicle attacked in Poonch, Jammu and Kashmir news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)