12 जून को युवती की शादी है. ऐसे में उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया जा रहा है। - परिजन
राजस्थान - पश्चिम राजस्थान की सीमा से सटे जैसलमेर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने फ़िल्मी स्टाइल में एक युवती का अपहरण कर उसके साथ सात फेरे ले लिए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी युवक सुनसान जगह पर युवती को गोद में लेकर घास में आग लगा लगाकर, उसके चारों ओर वह 7 फेरे ले रहा है.
आपको बता दें कि लड़की के अपहरण की वजह यह थी कि युवक से सगाई होने के बाद लड़की के परिजनों ने शादी से इनकार कर युवती की शादी कहीं और तय कर दी थी नाराज होकर युवक ने लड़की का अपहरण कर लिया. वीडियो सामने आने के बाद लड़की के परिजनों व अन्य लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और मामले के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा.
दरअसल, यह मामला एक जून का है जब गांव सांखला में कुछ लोग फॉर्च्यूनर में सवार होकर आए और लड़की को उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया. पुलिस ने कुछ ही घंटों में युवती को ढूंढ लिया और उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जैसलमेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने पहुंचे परिजनों का आरोप है कि 12 जून को युवती की शादी है. ऐसे में उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया जा रहा है। लड़की के परिजनों ने मांग की है कि लड़की का अपहरण कर वीडियो वायरल करने वाले सभी दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. लड़की के परिजनों का आरोप है कि सभी आरोपी खुले में घूम रहे हैं. बच्ची को फिर से अगवा करने की धमकी दी जा रही है।
परिजनों ने मांग पत्र देकर कहा कि अगर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुष्पिंदर सिंह और उसके साथियों ने एक जून की सुबह सांखला गांव से घर के सामने से बच्ची का अपहरण कर लिया.
इस दरिंदगी को देख कर किसी का भी रूप कांप जाए। राजस्थान में दरिंदे लड़की को उठा कर ले गए और जबरदस्ती विरान जंगल में शादी की। लड़की चीखती चिल्लाती रही। @RahulGandhi अमेरिका से घूम–फिर मौज मस्ती कर आयेंगे तो अगले साल अशोक गहलोत जी को जरूर इस घटना पर करवाई करने बोलेंगे। pic.twitter.com/G7YokCWkli
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) June 6, 2023
आरोपी युवक पुष्पिंदर सिंह ने युवती को जबरन अगवा कर सुनसान जगह पर ले जाकर आग लगा दी और जबरन शादी करने की कोशिश की, जिसका वीडियो भी बना लिया गया. परिजनों का कहना है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। लड़की को बदनाम करने के लिए वीडियो भी वायरल किया गया है और धमकी दी जा रही है कि उसकी शादी कहीं और नहीं होने दी जाएगी।