हैवान बना लिव इन पार्टनर, पहले आरी से काटा प्रेमिका का शव...फिर कूकर में उबाला, रोंगटे खड़े कर देगी पूरी कहानी

खबरे |

खबरे |

हैवान बना लिव इन पार्टनर, पहले आरी से काटा प्रेमिका का शव...फिर कूकर में उबाला, रोंगटे खड़े कर देगी पूरी कहानी
Published : Jun 8, 2023, 1:31 pm IST
Updated : Jun 8, 2023, 1:31 pm IST
SHARE ARTICLE
Live-in partner became a monster
Live-in partner became a monster

मामला शहर के मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है.

Mumbai: दिल्ली में हुए श्रद्धा वालकर मर्डर केस ने पुरे देश को दहशत में डाल दिया था। वहीं अब मुंबई से ऐसी ही एक और सामने आई है, यहां लिव-इन में रह रहे 56 साल के व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका (32 ) की हत्या कर दी और शव को चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) से कई टुकड़ों में काट दिया. यहीं नहीं उसने सुबूत मिटाने के लिए कई तरीके अपनाए। मिली जानकारी के मुताबिक उसने शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में दाल कर उबाला,इतकी शव से बदबू ना आये और किसी को इसके बारे में पता ना चले. फिलहाल पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर लिया है. 

मामला शहर के मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है. पुलिस का कहना है कि सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल का मनोज साहनी अपनी लिव इन पार्टनर 36 साल की सरस्वती वैद्य के साथ काफी समय से साथ रह रहा था.  पुलिस कस अनुसार उनके पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि उनके फ्लैट से काफी बदबू आ रही है. पड़ोसी इस बदबू से परेशान थे। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 

जब पुलिस मनोज के फ्लैट के अंदर पहुंची तो  पुलिस और अन्य लोगों को तेज बदबू आई. फिर पुलिस ने पुरे फ्लैट में जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने जो देखा वह हैरान कर देने वाला था। पुलिस को महिला के शव के कई टुकड़े मिलें। जिसके बाद पुलिस मनोज को गिरफ़्तार कर लिया। 

पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और फ्लैट से अन्य सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अधिक जानकारी सामने आ सकेगी। पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक है कि महिला के पार्टनर ने उसकी निर्मम हत्या की है। पुलिस का कहना है कि मनोज और सरस्वती का झगड़ा हो गया था. गुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार उसने शव को  चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन)  से टुकड़ो में काटा।  शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में उबाले गए हैं. पुलिस के अनुसार ये सब उसने सबूत मिटाने के लिए किया। 

अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही हत्या की वजह साफ हो सकेगी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

सुखबीर बादल से पूछा - क्या आपने बरगारी कलां में गोली चलाने का आदेश दिया था, उन्होंने कहा "हां"|Harpreet Singh

15 Mar 2025 5:54 PM

जब ड्रग तस्कर के घर छापेमारी करने पहुंची भारी पुलिस बल, देखिए कैसे भागे तस्कर!

12 Mar 2025 5:52 PM

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM