ऐसा लगता है क‍ि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया हैं: पायलट

खबरे |

खबरे |

ऐसा लगता है क‍ि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया हैं: पायलट
Published : May 9, 2023, 1:53 pm IST
Updated : May 9, 2023, 1:53 pm IST
SHARE ARTICLE
 Pilot
Pilot

पायलट ने कहा, ‘‘मैंने भ्रष्‍टाचार के मुद्दे को लगातार उठाया है, पहले भी उठाया, आज भी उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।’’

जयपुर : CM अशोक गहलोत और नेता सचिन पायलट के बीच की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है। पायलट ने भ्रष्‍टाचार के मुद्दे को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताते हुए अजमेर से जयपुर तक, 11 मई से ‘जनसंघर्ष पदयात्रा’ निकालने की घोषणा मंगलवार को की।

इसके साथ ही पायलट ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘धौलपुर में मुख्‍यमंत्री (गहलोत) का भाषण सुनने के बाद लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं हैं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया हैं।’’

पायलट ने यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘एक बात और स्‍पष्‍ट हो गई है ... सम्‍मानीय मुख्‍यमंत्री जी का भाषण परसों धौलपुर में हुआ। और उस भाषण को सुनने के बाद मुझे ऐसा लगता है क‍ि सम्‍मानीय मुख्‍यमंत्री जी की नेता सोनिया गांधी जी नहीं हैं बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया जी हैं।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी वहीं दूसरी तरफ कहा जाता है क‍ि सरकार को बचाने काम वसुंधरा जी कर रही थीं। तो यह जो विरोधाभास है, इसको समझाना चाहिए। आप कहना क्‍या चाह रहे हैं, यह तो स्‍पष्‍ट कर देना चाहिए।’’.

अब मैं नाउम्मीद हूं: सचिन पायलट

उल्‍लेखनीय है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्‍टाचार के मामलों में कार्रवाई को लेकर पायलट ने हाल ही में यहां एक दिन का अनशन किया था। पायलट का कहना है कि मौजूदा सरकार उन मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही। पायलट ने कहा, ‘‘अब मैं नाउम्‍मीद हूं क्‍योंकि तथ्‍य सामने आ रहे हैं क‍ि कार्रवाई क्‍यों नहीं हुई और क्‍यों नहीं होगी ... यह अब स्‍पष्‍ट हो रहा है।’’

पायलट ने कहा, ‘‘मैंने भ्रष्‍टाचार के मुद्दे को लगातार उठाया है, पहले भी उठाया, आज भी उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।’’

उन्‍होंने कहा, ‘‘भ्रष्‍टाचार व नौजवानों के हितों से जुड़े मुद्दे उठाकर मैं जनसंघर्ष पदयात्रा निकालने जा रहा हूं जो 11 मई को अजमेर से शुरू होगी। हम जयपुर की तरफ आएंगे और यह यात्रा लगभग 125 किलोमीटर लंबी होगी। जनसंघर्ष यात्रा लोगों के हितों के लिए, भ्रष्‍टाचार के खिलाफ, नौजवानों के संरक्षण के लिए होगी। उनकी आवाज हम सुनेंगे और उनकी आवाज हम बुलंद करेंगे।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि अजमेर से यह यात्रा इसलिए निकाली जा रही है क्‍योंकि राजस्‍थान लोकसेवा आयोग (आरपीएसी) अजमेर में स्थित है जहां से कई पेपर लीक हुए और वहां भ्रष्‍टाचार होने की खबरें आईं। 

Location: India, Rajasthan, Jaipur

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Partap Singh Bajwa के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश, हरजोत सिंह बैंस ने पढ़ा प्रस्ताव

27 Mar 2025 6:53 PM

सुने जत्थेदारों की बहाली पर आरपी सिंह ने क्या कहा?

27 Mar 2025 5:56 PM

खनौरी बॉर्डर से DIG Mandeep Singh Sidhu ने किसानों का सामान चोरी होने को लेकर दी जानकारी

26 Mar 2025 5:41 PM

Jagjit Singh Dallewal के पोते ने किसानों से की अपील, भावुक पोते ने कहा, ''मैं बहुत दुखी हूं.''

26 Mar 2025 5:40 PM

Pastor से सवाल पूछने वाली महिला ने किए बड़े खुलासे, देखें इंटरव्यू

26 Mar 2025 5:37 PM

बॉक्सर Sweety Boora और पति Deepak Hooda के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद लगाए गंभीर आरोप

25 Mar 2025 5:42 PM