मुरैना में परिवार के छह लोगों की हत्या के दो आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

खबरे |

खबरे |

मुरैना में परिवार के छह लोगों की हत्या के दो आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार
Published : May 9, 2023, 12:40 pm IST
Updated : May 9, 2023, 12:40 pm IST
SHARE ARTICLE
Police encounter with two accused of killing six family members in Morena, arrested
Police encounter with two accused of killing six family members in Morena, arrested

पिछले सप्ताह एक ही परिवार के छह सदस्यों की गाली मारकर हत्या कर दी गई थी.

मुरैना : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पिछले सप्ताह एक ही परिवार के छह सदस्यों की गाली मारकर हत्या कर दी गई थी.  मामले में दो आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को तड़के संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुरैना के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चंबल नदी के किनारे उसैथ घाट पर हुई पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुख्य आरोपी अजीत सिंह तोमर के बाएं पैर में गोली लगी है। उन्होंने कहा कि अजीत के साथ एक अन्य मुख्य आरोप भूपेंद्र तोमर को भी गिरफ्तार किया गया है।

महुआ थाना प्रभारी ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों पर 30 हजार रुपये का इनाम था। उसैथ घाट पर आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक राइफल, दो खाली और एक कारतूस बरामद किया है।

बता दें कि  पिछले शुक्रवार को लेपा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन महिलाओं समेत एक ही परिवार के छह लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। पीड़ित एक दशक के बाद मुरैना में अपने गांव लौटे थे।

हत्याकांड में पीड़ित परिवार की जीवित बची एक महिला ने पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार का आरोपियों से 2013 में सरकारी जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने कहा ‘‘ आरोपियों के परिवार के दो लोगों की तब हत्या कर दी गई थी। इन हत्याओं से हमारा कोई लेना देना नहीं था लेकिन हमारे परिवार के सदस्यों के नाम इस मामले में घसीटे गए।’’ उनके अनुसार, तब से आरोपी उनके परिवार का गांव वापस आने का इंतजार कर रहे थे।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM

नशे को बेचकर बनाए गए घरों को ताश के पत्तों की तरह ढ़ाह रहा प्रशासन | Khanna Bulldozer Action

06 Mar 2025 5:48 PM

चिट्ठियों के मुद्दे पर Simranjit Singh Maan का Exclusive Interview

06 Mar 2025 5:46 PM

Online Cricket App के जरिए युवक से ₹2 करोड़ की ठगी! पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

05 Mar 2025 5:38 PM

सरदारों को शक के आधार पर बसों से उतारकर की जा रही है चेकिंग| Kisan Protest Chandigarh Mohali

05 Mar 2025 5:37 PM