बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड की यात्रा पर अब तक 84 तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है।
Badrinath Dham News in Hindi: श्री बद्रीनाथ धाम में परिवार के साथ आए 4 तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इनमें उत्तर प्रदेश के 2 और महाराष्ट्र व हरियाणा के एक-एक यात्री शामिल हैं। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड की यात्रा पर अब तक 84 तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है।
इनमें 20 तीर्थयात्रियों की मौत यमुनोत्री धाम की यात्रा के दौरान और 6 तीर्थयात्रियों की मौत गंगोत्री धाम की यात्रा के दौरान हुई है। इसके अलावा केदारनाथ धाम में 27, बद्रीनाथ धाम में 28 और हेमकुंट में 3 यात्रियों की मौत हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपयागिरीवेंकट सुधाकर निवासी बयाथनपल्ली, रामकृष्णपुर मादागिरी आदिलाबाद, आंध्र प्रदेश, लक्ष्मी देवी (56) निवासी 843 थाना सुमेरपुर, हमीरपुर उत्तर प्रदेश, अरुण अपादास (68) निवासी काकोट महाराष्ट्र की तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बद्रीनाथ धाम ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर वापस लौट रहे बदरीनाथ धाम निवासी बालसिंह (45) की हरियाणा में बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी में तबीयत खराब हो गई, परिजन उन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर ले आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
(For More News Apart from 4 pilgrims die due to heart failure in Shri Badrinath Dham news in Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)