वहीं अजित पवार के मुंबई में रहने के बावजूद शाह से मिलने नहीं जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई।
Amit Shah News In Hindi: भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र के दौरे पर थे। राजनीतिक गलियारों में एनसीपी अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री शाह के दौरे की सबसे ज्यादा चर्चा रही, अजित पवार की अनुपस्थिति के कारण, अमित शाह को एयरपोर्ट पर उनके स्वागत से लेकर विभिन्न गणपति के दर्शन तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस उनके साथ मौजूद रहे।
वहीं अजित पवार के मुंबई में रहने के बावजूद शाह से मिलने नहीं जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा तेज हो गई। लेकिन अब वापसी यात्रा के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अजित पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ अमित शाह से मुलाकात की। इस मौके पर एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद थे।
बता दें कि इस मौके पर मुंबई एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने अमित शाह के साथ बैठक की। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव से निपटने को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस दौरान चुनावों में महागंठबंधन और सीटों के आवंटन का फॉर्मूला तय करने के साथ ही सटीक रणनीति क्या हो, इस पर भी चर्चा हुई है। वहीं बैठक में तीनों पार्टियों के बीच एकता बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए इस पर भी चर्चा हुई।
अमित शाह की मुंबई यात्रा के दौरान वास्तव में क्या हुआ? अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री वर्षा आवास जाकर गणराया के दर्शन किये। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शाह का स्वागत किया। इसके बाद शाह द्वारा गणेश जी की आरती की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्हें 'शासन आप्या दारी' पुस्तक की एक प्रति और भगवान गणेश की एक मूर्ति भी उपहार में दी गई। इसके बाद शाह ने सागर में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के सरकारी आवास पर जाकर श्री गणराया के दर्शन किये और लालबाग के राजा के भी दर्शन किये।
(For more news apart from Amit Shah-Ajit Pawar met at the airport, know what was discussed? News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)