पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार सुबह डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की गोलोमारकर हत्या. डेरा प्रेमी पर गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का आरोपी था.
Punjab : पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है , जहां पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार सुबह डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की गोलोमारकर हत्या कर दी गई है. बता दे कि जिसकी हत्या हुई है उसका नाम प्रदीप सिंह हैं. प्रदीप पर गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का भी आरोप था. आज सुबह जब डेरा सच्चा सौदा प्रेमी अपनी दुकान खोलने जा रहा था. तभी बाईक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने डेरा प्रेमी की गोली मरकर हटाया कर दी. इस गोलीबारी में डेराप्रेमी का गनमैन और उसका एक पड़ोसी घायल भी हुआ है. दोनों घायलों को फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल कराया गया है.