बता दे कि 35 साल की एम अनुसूया अब एम अनुकाथिर सूर्या के रूप में जानी जाएगी.
Hyderabad News: एक महिला IRS अधिकारी अपना लिंग चेंज करवाकर पुरुष बन गई है. अब इनका डिपार्टमेंट उन्हें एक पुरुष अधिकारी के रूप में जान रहे हैं. हैदराबाद में तैनात सीनियर आईआरएस महिला अधिकारी एम अनुसूया ने अपना जेंडर बदल लिया है. वहीं अब सभी सरकारी दास्तावेजों में वो एम अनुकाथिर सूर्या के रूप में जाने जाएंगे. उन्होंने सरकारी दस्तावेजों में अपना नाम और जेंडर बदलने की अपील की थी. जिन्हें मंजूरी मिल गई है. अब उन्हें उनके विभाग में भी एक महिला नहीं, बल्कि पुरुष माना जाएगा. बता दे कि भारतीय सिविल सेवा के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी अधिकारी ने अपना जेंडर बदलवाया हो.
बता दे कि 35 साल की एम अनुसूया जो कि अब एम अनुकाथिर सूर्या के रूप में जानी जाएगी, हैदराबाद में कस्टम्स एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT) के चीफ कमिश्नर ऑफिस में ज्वाइंट कमिश्नर हैं. जेंडर बदलवाने के बाद वो वापस अपनी नौकरी पर वापस आ गई हैं.
वह 2013 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं. वह दिसंबर 2013 से मार्च 2018 तक चेन्नई के तमिलनाडु में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनात थी.पांच साल बाद उन्हें प्रमोट करके डिप्टी कमिश्नर बना दिया गया. जनवरी 2023 में उनकी तैनाती हैदराबाद में ज्वाइंट कमिश्ननर के पद की गई. तब से वह इस पद पर हैं.
(For More News Apart from Female IRS officer changed her gender and become male in Hyderabad News, Stay Tuned To Rozana Spokesman)