दावा किया जा रहा है कि सभी छात्र दलित समुदाय से हैं.
Tamil Nadu Govt School Video Controversy News In Hindi: तमिलनाडु के पलाकोडु के एक स्कूल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्राएं वॉशरूम साफ करती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में स्कूली छात्राएं स्कूल ड्रेस में झाड़ू लगाती नजर आ रही हैं.
दावा किया जा रहा है कि सभी छात्र दलित समुदाय से हैं. उनके माता-पिता ने कहा कि बच्चों को बाथरूम की सफाई के अलावा पानी भरने और परिसर की सफाई करने के लिए भी कहा जाता है। मामला बढ़ते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल में सिर्फ पहली से 8वीं तक की पढ़ाई होती है। स्कूल में दलित समुदाय के करीब 150 छात्र पढ़ते हैं. उनके माता-पिता ने कहा कि बच्चे अक्सर स्कूल में सफाई का काम करने के बाद थके हुए घर लौटते हैं।
(For more news apart from Tamil Nadu Govt School Video Controversy News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)