हादसे में तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज नजदीका अस्पताल में किया जा रहा है.
महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया जिसके बाद उसने आग पकड़ ली, हादसे कम से कम चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है .जबकि इस हादसे में तीन लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.हादसे से हर तरफ हड़कंप मच गया है. इस आग से निकला धुआं भी लोगों को डराने के लिए काफी था.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक में बाधा की वजह से तेल टैंकर अपना संतुलन खो बैठा और पलट गया और टैंकर ने आग भी पकड़ ली. इस आग की चपेट में चार लोग आ गए जिनकी मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज नजदीका अस्पताल में किया जा रहा है.