कश्मीर: पुंछ व राजौरी से मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

खबरे |

खबरे |

कश्मीर: पुंछ व राजौरी से मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
Published : Jun 13, 2023, 12:47 pm IST
Updated : Jun 13, 2023, 12:47 pm IST
SHARE ARTICLE
Kashmir: Large consignment of drugs recovered from Poonch and Rajouri, three people arrested
Kashmir: Large consignment of drugs recovered from Poonch and Rajouri, three people arrested

एसएसपी ने कहा, ‘‘ ऐसा माना जाता है कि यह नकदी आतंकवादी कृत्यों से अर्जित की गई थी।’’

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ तथा राजौरी जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में दो किलोग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन अभियानों में मादक पदार्थ के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस दल ने सोमवार को दारहाली पुल पर एक निजी वाहन को रोका और कश्मीर से सीमावर्ती शहर में तस्करी कर लाई जा रही 3.8 किलोग्राम चरस बरामद की। वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि सोमवार को सीमावर्ती जिले के बग्यालदारा गांव के पास वन क्षेत्र से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी मोहम्मद राशिद के खुलासे पर हेरोइन बरामद की गई। राशिद को हाल ही में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था।

शर्मा ने बताया कि हेरोइन की बरामदगी के बाद, स्वापक औषधि व मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं को मामले में जोड़ा गया और जांच जारी है।

पुलिस ने मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी मोहम्मद सफीर से मिली जानकारी के आधार पर रविवार को अल्लापीर गांव स्थित उसके घर से सात लाख रुपये की नकदी बरामद की थी। एसएसपी ने कहा, ‘‘ ऐसा माना जाता है कि यह नकदी आतंकवादी कृत्यों से अर्जित की गई थी।’’

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

सुखबीर बादल से पूछा - क्या आपने बरगारी कलां में गोली चलाने का आदेश दिया था, उन्होंने कहा "हां"|Harpreet Singh

15 Mar 2025 5:54 PM

जब ड्रग तस्कर के घर छापेमारी करने पहुंची भारी पुलिस बल, देखिए कैसे भागे तस्कर!

12 Mar 2025 5:52 PM

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM