जानकारी के मुताबिक हत्या में 4 लोग शामिल है। वही इसमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Baba Siddiqui Murder Accused News In Hindi: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने सनसनीखेज हत्या के तुरंत बाद दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। वहीं मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीन राज्यों में 15 टीमों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।(Who are the accused in Baba Siddiqui murder case?)
एनसीपी नेता पर बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हमला किया गया। मुंबई पुलिस ने कल रात दो हमलावरों को गिरफ्तार किया। पूर्व कांग्रेसी सिद्दीकी (66) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उनकी मौत हो गई। (Who are the accused in Baba Siddiqui murder case?)
हत्या में शामिल आरोपियों की सामने आई जानकारी!
बता दें कि इस मामले में आरोपियों की तस्वीर के साथ उनकी जानकारी के लेकर अलग अलग रिपोर्ट सामने आ रही है। इस दौरान मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या में 4 लोग शामिल है। वही इसमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बाकियों की तलाश जारी है। वहीं आरोपियों की जानकारी कुछ इस प्रकार है..! (Who are the accused in Baba Siddiqui murder case?)
1. गुरमेल बलजीत सिंह: 23 वर्षीय आरोपी हरियाणा के कैथल के नरद गांव का रहने वाला है। एनसीपी नेता की हत्या के तुरंत बाद उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सिंह जमानत पर बाहर था। वह 2022 में हत्या के एक मामले में कैथल जेल में था। जेल में ही वह लॉरेंस गैंग के संपर्क में आया। जमानत मिलने के बाद वह मुंबई चला गया।(Who are the accused in Baba Siddiqui murder case?)
2. धर्मराज राजेश कश्यप: 19 वर्षीय आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है। कश्यप को भी कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। (Who are the accused in Baba Siddiqui murder case?)
3. शिव कुमार उर्फ शिव गौतम: शिव, जो कि 20 साल का है, फरार है। सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी ने मुंबई में एनसीपी नेता की हत्या की साजिश रची थी। वह पुणे में एक स्क्रैप डीलर के लिए काम करता था। जिस व्यक्ति ने उन्हें ठेका दिया था, उसने ही गुरमेल की मुलाकात शिवा और धर्मराज से कराई थी।(Who are the accused in Baba Siddiqui murder case?)
4. चौथा आरोपी: पुलिस सूत्रों को अभी तक चौथे आरोपी का नाम पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि उसने सिद्दीकी की हत्या की सुपारी दी थी। इस पूरे मामले में लगातार पुलिस की और से जांच कार्रवाई जारी है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में पुलिस की अगामी जांच में और क्या कुछ निकल कर सामने आता है।(Who are the accused in Baba Siddiqui murder case?)
(For more news apart from Who are the accused in Baba Siddiqui murder case? News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)