राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ के दौरान जैन का नाम सामने आया था। चटर्जी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
कोलकाता: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राज्य में सरकारी नौकरियों में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के संबंध में पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव मनीष जैन को पेश होने के लिए तलब किया है। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैन को शहर में एजेंसी के कार्यालय में बृहस्पतिवार को सुबह उसके अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ के दौरान जैन का नाम सामने आया था। चटर्जी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
जैन को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जैन पिछले साल इस मामले में सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे, तब उनसे पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।
CBI के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में जैन को कल पूछताछ के लिए हमारे कार्यालय आने को कहा गया है। हमारे अधिकारी कुछ सवालों के साथ तैयार हैं।’’
उन्होंने बताया कि इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि जैन को भर्ती प्रक्रिया में कुछ अनियमितताओं की जानकारी थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘ जैन से उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जाएगी। ऐसी कई फाइल हैं जिन पर उनके हस्ताक्षर हैं। इससे साबित होता है कि उन्हें भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के बारे में जानकारी थी।’’