हमारी विभिन्न योजनाओं की वजह से आज पूरे देश में राजस्‍थान की चर्चा है: गहलोत

खबरे |

खबरे |

हमारी विभिन्न योजनाओं की वजह से आज पूरे देश में राजस्‍थान की चर्चा है: गहलोत
Published : Jun 16, 2023, 4:14 pm IST
Updated : Jun 16, 2023, 4:14 pm IST
SHARE ARTICLE
FILE PHOTO
FILE PHOTO

गहलोत ने यहां मीडिया से बातचीत में अपनी सरकार के महंगाई रा‍हत शिविरों का जिक्र किया।

जयपुर : मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्‍य सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते आज पूरे देश में राजस्‍थान की चर्चा है। उन्होंने कहा कि लंपी रोग से दुधारू गायों की मौत पर 40-40 हजार रुपये का मुआवजा देने वाला राजस्‍थान पहला राज्‍य बन गया है।

गहलोत ने यहां मीडिया से बातचीत में अपनी सरकार के महंगाई रा‍हत शिविरों का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा,‘‘इन शिविरों में सात करोड़ गारंटी कार्ड बंट चुके हैं, 1.60 करोड़ घर में हम लगभग पहुंच चुके हैं ...इतना बड़ा अभियान चल रहा है। पूरे देश में चर्चा किसी राज्‍य की है तो उस राज्‍य का नाम राजस्‍थान है। फिर चाहे 25 लाख रुपये के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा की बात हो या पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की चर्चा हो। और भी कई योजनाएं हैं...आठ-दस योजनाएं ऐसी हैं जो सिर्फ राजस्‍थान में शुरू हुई हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘(राजस्‍थान) पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब कई राज्‍यों में बनने वाले चुनावी घोषणा पत्रों का आधार राजस्‍थान की योजनाएं ही हैं।’’

इससे पहले गहलोत ने राजस्‍थान किसान महोत्सव को संबोधित किया और उन 41 हजार से अधिक किसानों/पशुपालकों के खातों में 175 करोड़ रुपये से अधिक की प्रत्यक्ष राशि अंतरित (डीबीटी) की जिनकी दुधारू गायों की मौत लंपी रोग से हो गई। उन्होंने दावा किया कि राजस्‍थान देश का पहला राज्‍य बन गया है जिसने लंपी रोग से मरने वाली दुधारू गायों के मुआवजे के रूप में पशुपालकों को 40-40 हजार रुपये डीबीटी किए हैं।

गहलोत ने कहा,‘‘ हमने बजट में घोषणा की थी कि लंपी से जिन पशुपालकों की दुधारू गाय मर गई हैं उन्हें हम 40-40 हजार रुपये प्रति गाय की दर से सहायता देंगे। अब हमने आगे के लिए बीमा कर दिया है, कामधेनु योजना के तहत हर परिवार में दो पशुओं (गाय हो या भैंस) 40-40 हजार रुपये का बीमा करवाया जाएगा। यह बीमा सरकार कराएगी ताकि पशुपालकों का विश्वास पशुपालन में बना रहे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि के अलावा पशुपालन भी रोजगार का बड़ा साधन होता है। किसानों के साथ साथ सरकार पशुपालकों को भी पूरी तवज्जो दे रही है। उन्होंने कहा कि हम पशुपालकों को अब हम दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर बोनस दे रहे हैं। गहलोत ने दावा किया कि राजस्‍थान आज देश में दुग्ध संग्रहण में देश में ‘नंबर वन’ हो गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्‍थान कृषि व पशुपालन सहित कई क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके मौजूदा कार्यकाल में एक भी नया कर नहीं लगाया गया। गहलोत ने कहा क‍ि शानदार वित्तीय स्थिति के कारण ही हम ये (योजनाएं लागू)कर पा रहे हैं।

Location: India, Rajasthan, Jaipur

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM