जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, भाजपा व नेशनल कॉन्फ्रेंस में मुकाबला
Jammu And Kashmir Election News In Hindi: जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं।
प्रदेश में 10 साल बाद हो रहे चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस 24 में से 9 सीटों पर लड़ रही है, जबकि भाजपा ने 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इस चरण में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), भाजपा, पीडीपी व निर्दलीयों ने पूरी ताकत झोंक दी।
प्रचार का शोर थमने के बाद अब मतदान की उल्टी गिनती शुरू होगी। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले चरण में डोडा, किश्तवाड़, रामबन, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां व कुलगाम की 24 सीटों पर चुनाव हो रहा है।
इस चुनाव में इन नेताओं की प्रतिष्ठा पर दांव: इस चरण में गुलाम अहमद मीर, विकार रसूल वानी, नेकां के सज्जाद किचलू, हसनैन मसूदी, पीडीपी की युवा नेता व मुफ्ती परिवार की इल्तिजा मुफ्ती, वहीद-उर-रहमान परा, भाजपा से सुनील शर्मा, शक्ति परिहार जैसे उम्मीदवारों किस्मत दांव पर है।
(For more news apart from Campaigning ends in Jammu and Kashmir, voting on 24 seats in the first phase tomorrow News in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)