15 लाख चुकाने के लिए सभी को 25 हजार-25 हजार रुपये देने होंगे.
Mumbai: बिजली विभाग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। मुंबई के मुलुंड पश्चिम में जागृति सहकारी हाउसिंग सोसाइटी में कुछ दिन पहले ही मीटर रूम में आग लगने से बिजली चली गई जिसकी रिपेरिंग विभाग की ओर से की गई थी, जिसे लेकर बिल महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड (एमएसईबी) ने 15 लाख का बिल बना दिया है और ये बिल 56 परिवारों को चुकाने के लिए भेज दिया है।
15 लाख चुकाने के लिए सभी को 25 हजार-25 हजार रुपये देने होंगे. लोगों का कहना है कि उनके पास इतने पैसे नहीं है। ऐसे में यहां के निवासी या तो बिना बिजली के जीवन गुजार रहे हैं या फिर रिश्तेदारों के घर जा रहे हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक, सोसायटी के मीटर रूम में खराब इलेक्ट्रिक सर्किट की वजह से आग लगी थी.