मामले की जांच की जा रही है।
जम्मू: जम्मू कश्मीर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के ट्रक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 4 जवानों के शहीद होने की खबर है. हादसा भट्टादुदिया इलाके में हुआ। सूचना मिलते ही सेना और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों की मानें तो यह आग बिजली की वजह से लगी होगी, हालांकि सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल इस हादसे में शहीद हुए जवानों की संख्या को लेकर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.