दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यहां डल झील के नजदीक स्थित पुलिस गोल्फ कोर्स में मुलाकात की।
श्रीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले जम्मू कश्मीर के आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों को शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से केंद्र शासित प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यहां डल झील के नजदीक स्थित पुलिस गोल्फ कोर्स में मुलाकात की।
शाह ने ट्वीट किया, “जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने आतंकवादियों से लड़ते हुए और नागरिकों की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।” उन्होंने कहा, “आज श्रीनगर में शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उनके करीबी परिजनों को जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र वितरित किए।”
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ यहां शहर के मध्य स्थित प्रताप पार्क में एक शहीद स्मारक की आधारशिला रखी।