हड़ताल के तीसरे दिन सैकड़ों दुकानदारों और मजदूरों ने रोपवे परियोजना के लिए प्रस्तावित योजना के खिलाफ विरोध रैली निकाली।
Katra Ropeway Project News In Hindi: जम्मू-कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा 250 करोड़ रुपये की लागत वाली यात्री रोपवे परियोजना की घोषणा के बाद शुक्रवार को हड़ताल शुरू हुई। यह परियोजना ताराकोट मार्ग से सांझी छत के बीच होगी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हड़ताल के तीसरे दिन सैकड़ों दुकानदारों और मजदूरों ने रोपवे परियोजना के लिए प्रस्तावित योजना के खिलाफ विरोध रैली निकाली। वहीं इस दौरान कई तरह के वीडियो भी सामने आए, जिसमें प्रदर्शनकारी इसका विरोध करते नजर आए। ऐसे में इस मामले में लगातार विरोध तेज होता नजर आ रहा है।
वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक कटरा में उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय और शालीमार पार्क के बाहर प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया और मंदिर बोर्ड के साथ ही रोपवे परियोजना के लिए प्रस्तावित योजना के खिलाफ नारे लगाए।
अधिकारियों के अनुसार, परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पारंपरिक ट्रेक मार्ग पर विरोध रैली निकाली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने परियोजना को वापस लेने की मांग की है। वहीं इस दौरान तीसरे दिन यात्रा मार्ग पर स्थित अधिकांश दुकानें बंद रहीं, जबकि टट्टू और पालकी वालों ने भी कोई सेवा नहीं दी। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी तो हुई, लेकिन यात्रा जारी रही।
(For more news apart from J&K Katra Mata Vaishno Devi ropeway project News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)