रेलवे के स्तर पर क्लर्क के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है जिसके आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।
इंदौर (मध्यप्रदेश): इंदौर के रेलवे स्टेशन के टिकट घर में एक क्लर्क कथित तौर पर नशे में काम करता देखा गया और इसका वीडियो सामने आने पर इस कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि निलंबित रेलवे क्लर्क की पहचान रोहित निनावने के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि निनावने शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-चार पर शनिवार को कथित तौर नशे की हालत में काम करता पाया गया और वहां खड़े किसी यात्री ने उसका वीडियो बना लिया।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘संबंधित वीडियो के आधार पर जांच के बाद क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है। उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है।’’ उन्होंने बताया कि रेलवे के स्तर पर क्लर्क के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है जिसके आधार पर उचित कदम उठाए जाएंगे।