सुरक्षाबलों ने शोपियां में तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया।
Jammu-Kashmir: उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के जोगियारशीरी में पुलिस के गश्ती दल ने एक ग्रेनेड बरामद किया है। पुलिस ने इसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में संभावित आतंकवाद संबंधी गतिविधियों की आशंका बढ़ गई है, जिस पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क नजर रख रही हैं। (Major Terrorist plot foiled in Jammu Kashmir, security agencies on high alert news in hindi)
इसके पहले शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु बरामद कर उसे नष्ट कर दिया था। इस पर खतरनाक विस्फोटक (IED) होने का संदेह था। जानकारी के अनुसार, सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ सुबह सोपोर और हयगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान चूरा इलाके में एक बाग में संदिग्ध वस्तु देखी गई। जांच में उस पर IED होने का शक हुआ। सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इसे सुरक्षित तरीके से नष्ट करवा दिया।
35 आतंकियों की तलाश जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू संभाग में 35 पाकिस्तानी आतंकियों के सक्रिय होने की आशंका जताई है। हालांकि, सक्रिय आतंकियों की वास्तविक संख्या को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यदि इन्हें जल्द नहीं पकड़ा गया, तो कश्मीर घाटी में इनकी संख्या दोगुनी हो सकती है। ये आतंकी चार साल से जम्मू संभाग के पर्वतीय जिलों में सुरक्षाबलों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। राजौरी, पुंछ, रियासी, रामबन, किश्तवाड़ और डोडा में आतंकी कई बार सुरक्षाबल पर हमला कर चुके हैं।
सुरक्षाबलों ने सर्दियों के मौसम में अपनी रणनीति पूरी तरह बदल दी है और आतंकियों को उनकी मांद में ही निशाना बनाने का अभियान शुरू किया है। सेना के जवान बर्फ से ढके पहाड़ों, जंगलों और आसपास की बस्तियों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
(For more news apart from Major Terrorist plot foiled in Jammu Kashmir, security agencies on high alert news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)