जम्मू-कश्मीर: राजौरी में एक व्यक्ति के पास से हेरोइन एवं 31 मोबाइल फोन बरामद, गिरफ्तार

खबरे |

खबरे |

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में एक व्यक्ति के पास से हेरोइन एवं 31 मोबाइल फोन बरामद, गिरफ्तार
Published : May 30, 2023, 1:29 pm IST
Updated : May 30, 2023, 1:29 pm IST
SHARE ARTICLE
Heroin and 31 mobile phones recovered from a person in Rajouri
Heroin and 31 mobile phones recovered from a person in Rajouri

इस दौरान जिला नगर प्रशासन द्वारा तैनात कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से 11 ग्राम हेरोइन और 31 मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1.16 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए। बयान के मुताबिक, कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर अजीज अहमद उर्फ ​​सोनू चाइनीज को राजौरी शहर में स्थित उसके घर पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। इस दौरान जिला नगर प्रशासन द्वारा तैनात कार्यकारी मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।

बयान में बताया गया है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से वजन नापने वाली दो मशीन, तीन कैमरे, तीन मोटर, चार एम्पलीफायर, एक इन्वर्टर, एक स्टेबलाइजर और एक स्पीकर भी बरामद किया है।

पुलिस ने कहा, "ऐसा संदेह है कि छापेमारी के दौरान जो वस्तुएं बरामद हुई हैं, उनमें से कुछ चोरी की हैं, लेकिन यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल किस काम में होता था।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने कहा, "तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।" उन्होंने कहा, ‘‘बच्चों और युवा पीढ़ी को नशे के जाल में फंसने से बचाने का सबसे पहला और सबसे कारगर तरीका यह है कि घर में माता-पिता उन पर नजर रखें।’

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

सुखबीर बादल से पूछा - क्या आपने बरगारी कलां में गोली चलाने का आदेश दिया था, उन्होंने कहा "हां"|Harpreet Singh

15 Mar 2025 5:54 PM

जब ड्रग तस्कर के घर छापेमारी करने पहुंची भारी पुलिस बल, देखिए कैसे भागे तस्कर!

12 Mar 2025 5:52 PM

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM