नेता धैर्य रखें, कभी न कभी मौका मिलेगा: CM गहलोत

खबरे |

खबरे |

नेता धैर्य रखें, कभी न कभी मौका मिलेगा: CM गहलोत
Published : May 30, 2023, 4:17 pm IST
Updated : May 30, 2023, 4:17 pm IST
SHARE ARTICLE
Leaders should be patient, someday they will get a chance: CM Gehlot
Leaders should be patient, someday they will get a chance: CM Gehlot

गहलोत ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी ने एक बार कांग्रेस के अधिवेशन में कहा था कि जो धैर्य रखता है उसे कभी न कभी मौका मिलता है।

New Delhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी नेतृत्व के साथ मैराथन बैठक के एक दिन बाद मंगलवार को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई और यह भी दावा किया कि जनता एक बार फिर से प्रदेश की कमान कांग्रेस को सौंपेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि नेताओं को धैर्य रखना चाहिए क्योंकि धैर्य रखने पर कभी न कभी मौका मिलता है।

गहलोत ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी जी ने एक बार कांग्रेस के अधिवेशन में कहा था कि जो धैर्य रखता है उसे कभी न कभी मौका मिलता है। यह बात मैंने दिल में बसा ली। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहता हूं कि धैर्य रखो, धैर्य रखो। धैर्य रखोगे तो मौके मिलेंगे। पहले भी मौके मिले हैं और आगे भी मिलेंगे।’’

कांग्रेस ने गहलोत और पायलट की पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मैराथन बैठक के बाद सोमवार को कहा था कि दोनों नेता आगामी विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने पर सहमत हैं तथा उनके बीच के मुद्दों का समाधान आलाकमान करेगा। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा था कि गहलोत और पायलट पार्टी के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया था।

गहलोत ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल अच्छी बातचीत हो गई। सबने अपनी-अपनी बात कही। हमने कहा कि अभी कांग्रेस का चुनाव जीतना देशहित में है। मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) और अमित शाह (गृह मंत्री) ने जो हालात बना रखे हैं, उसे हमें समझना पड़ेगा। आज संविधान और लोकतंत्र कहां है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम कैसे विधानसभा चुनाव जीत कर आएं और लोकसभा चुनाव की तैयारी करें।’’

गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपनी बातें खुलकर कह दी हैं और अब आगे की कार्रवाई का फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को करना है। मुख्यमंत्री ने सचिन पायलट की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह आलाकमान को तय करना है।.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए पद मायने नहीं रखता। तीन बार मुख्यमंत्री बना हूं...पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सोनिया जी और राहुल जी ने मुझ पर विश्वास किया है।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘चाहे मोदी जी आएं या अमित शाह जी आएं। जनता समझ जाएगी कि काम किसने काम किया है। उनका एजेंडा दूसरा है। मेरा एजेंडा राजस्थान की सेवा करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस बार मैं (मुख्यमंत्री के रूप में) सफल हुआ हूं। लगता है कि जनता सरकार को रिपीट करेगी। भाजपा वाले चाहे कितना भी धनबल खर्च करें, वो सफल नहीं होंगे।’’

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

सुखबीर बादल से पूछा - क्या आपने बरगारी कलां में गोली चलाने का आदेश दिया था, उन्होंने कहा "हां"|Harpreet Singh

15 Mar 2025 5:54 PM

जब ड्रग तस्कर के घर छापेमारी करने पहुंची भारी पुलिस बल, देखिए कैसे भागे तस्कर!

12 Mar 2025 5:52 PM

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM