'बीजेपी की सरकार में तेज विकास होगा'-गृह मंत्री अमित शाह
Amit Shah in Kolkata: पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में बंगाल भय, भ्रष्टाचार और घुसपैठ का शिकार रहा है। शाह ने दावा किया कि 2026 में बीजेपी की सरकार बनने पर घुसपैठियों को क्रमशः बाहर किया जाएगा, विकास की गति बढ़ाई जाएगी और बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल की सीमाओं से हो रही घुसपैठ केवल राज्य का नहीं, बल्कि पूरे देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश की संस्कृति और सुरक्षा की रक्षा के लिए बंगाल की सीमाओं को सील करने वाली सरकार होना जरूरी है। शाह ने दावा किया कि यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है, टीएमसी नहीं।
अमित शाह ने कहा, "14 वर्षों से भय और भ्रष्टाचार, बंगाल की पहचान बना हुआ है. 15 अप्रैल, 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की हम शुरुआत करेंगे. विवेकानंद जी, बंकिम बाबू, गुरुदेव टैगोर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाने का प्रयास करेंगे."
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "टीएमसी के 15 साल के शासन में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और खासकर घुसपैठ ने बंगाल की जनता को डर और आशंका में डाल दिया है। हम बंगाल की जनता को न केवल आश्वासन देना चाहते हैं, बल्कि यह वादा भी करते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने पर यहां की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा, विकास की गति फिर से तेज होगी और गरीब कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी।"
अमित शाह ने कहा, "आज 30 दिसंबर का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। इसी दिन 1943 में बंगाल के सुपुत्र और देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आजाद भारत का झंडा फहराया था। यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था। आज, कई दशकों बाद, जब हम इस दिन को याद करते हैं, तो बंगाल के लिए 30 दिसंबर से लेकर अप्रैल तक का समय विशेष महत्व रखता है।"
अमित शाह ने कहा, "अप्रैल में बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं. भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की जगह विकास, विरासत और गरीब कल्याण की एक मजबूत सरकार बनाने का बंगाल की जनता का संकल्प दिखाई पड़ता है।
(For more news apart from 'We will end infiltration from Bengal', said Amit Shah during a press conference in Kolkata news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)