तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय 3.17 लाख रुपए हुई: केसीआर

खबरे |

खबरे |

तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय 3.17 लाख रुपए हुई: केसीआर
Published : Jun 2, 2023, 4:02 pm IST
Updated : Jun 2, 2023, 4:02 pm IST
SHARE ARTICLE
Per capita income in Telangana is Rs 3.17 lakh: KCR
Per capita income in Telangana is Rs 3.17 lakh: KCR

‘2014 में तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय केवल 1,24,104 रुपए थी।

हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना में पिछले नौ साल में प्रति व्यक्ति आय 1.24 लाख रुपए से बढ़कर 3.17 लाख रुपए और सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) करीब पांच लाख करोड़ रुपए से बढ़कर करीब 13 लाख करोड़ रुपए हो गया है।. राव ने सचिवालय में राष्ट्रध्वज फहराने से बाद दो जून, 2014 को राज्य की स्थापना के बाद से हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता नौ साल पहले के 7,778 मेगावाट से बढ़कर 18,453 मेगावाट हो गई है। राव को केसीआर के नाम से भी जाना जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘2014 में तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय केवल 1,24,104 रुपए थी। तेलंगाना सरकार द्वारा हासिल की गई प्रगति के कारण आज हमारे राज्य की प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 3,17,115 रुपये हो गई है। महज 10 साल पुराना तेलंगाना प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश के बड़े राज्यों से बेहतर है।’’ केसीआर ने कहा, ‘‘2014 में, राज्य का जीएसडीपी मूल्य केवल 5,05,849 करोड़ रुपये था, लेकिन आज राज्य का जीएसडीपी बढ़कर 12,93,469 करोड़ रुपये हो गया है और राज्य के सभी क्षेत्रों को वित्तीय सहायता दी जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि 2016 में कोविड-19 और नोटबंदी जैसे संकटों के बावजूद राज्य ने जीएसडीपी में 115 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। केसीआर ने पृथक राज्य की मांग को लेकर हुए आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों की याद में शहर में बने तेलंगाना शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राव ने कहा कि तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य है जहां 100 प्रतिशत घरों में नलों के जरिए शुद्ध ताजे पानी की आपूर्ति की जाती है।. उन्होंने चहुंमुखी विकास का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार 24 जून से जनजातीय समुदाय के 1.5 लाख लोगों को चार लाख एकड़ ‘पोडू’ भूखंडों के स्वामित्व का वितरण करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में 1.50 लाख परिवारों को ‘दलित बंधु’ योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत लाभार्थी की पसंद का व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से एक दलित परिवार को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। तेलंगाना सरकार ने आज से 21 दिनों तक 10वें स्थापना दिवस को भव्य पैमाने पर मनाने का फैसला किया है।.

Location: India, Telangana, Hyderabad

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'एक प्रवासी पंजाबी को मारकर भाग जाता है और हम... जब तक गिरफ़्तारी न हो जाए तब कर...

16 Nov 2024 1:53 PM

Indira Gandhi की ह*त्या करने वाले Bhai Beant Singh के गांव में 1984 में क्या थे हालात? प्रत्यक्षदर्शियों की सुनिए...

16 Nov 2024 1:49 PM

ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਾਉਣ ਪਿੱਛੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ Kartar Singh Sarabha ਦਾ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ

16 Nov 2024 1:45 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣਾ ਹੋਰ ਹੋਇਆ ਸੌਖਾ, ਵਿਨੇ ਹੈਰੀ ਦਾ ਨਵਾਂ ਧਮਾਕਾ, ਸਿਰਫ਼ 65 ਹਜ਼ਾਰ 'ਚ ਜਾਓ Canada

15 Nov 2024 3:59 PM

Amrita Warring ਨੇ Dimpy Dhillon ਨੂੰ ਕਰਤਾ ਨਵਾਂ Challenge BJP ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਕਰਤੀ ਨਵੀਂ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ

15 Nov 2024 3:55 PM

Badal Family ਨੇ ਕੀਤਾ Akali Dal ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ, ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਖਤਮ ਕਰਿਆ’ Sarabjit Singh Sohal

15 Nov 2024 3:45 PM