
नए वित्त वर्ष में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग में यह फैसला लिया गया है.
RBI cuts repo rate by 0.25% Latest News In Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज आम लोगों को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है. अब यह दर 6.25% से घटकर 6% हो गई है. यानी, आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो सकते हैं। वहीं आपकी ईएमआई भी घटेगी।
नए वित्त वर्ष में RBI की पहली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे यह जानकारी दी। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, "एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) ने सर्वसम्मति से नीतिगत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 25 आधार अंकों से घटाकर 6% करने के लिए वोट किया।"
बता दे कि इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी मीटिंग में RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी। फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया था।
रेपो रेट 6.25 फीसदी से घटकर 6 फीसदी हुई
इस फैसले के बाद दुनिया में महंगाई और मंदी की आशंका बढ़ गई है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने की संभावना को देखते हुए आरबीआई का यह फैसला काफी अच्छा माना जा रहा है। आरबीआई एमपीसी के अधिकांश सदस्यों ने 0.25 प्रतिशत की कटौती की सिफारिश की, जिसके बाद रेपो दर में इतनी कटौती का निर्णय लिया गया।
खास बात यह है कि आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने लगातार दूसरी बार आरबीआई नीतिगत दरों में कटौती की है। इससे पहले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी मीटिंग में RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की थी। फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया था। यह कमी लगभग 5 वर्ष यानि 56 महीने बाद देखी गयी। इस कटौती के बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
(For More News Apart From RBI cuts repo rate by 0.25% Latest News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)