वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था।
भुवनेश्वर: कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बालासोर रेल हादसे के पीड़ित एक यात्री की मंगलवार को मौत हो गई, जिसके बाद इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहचान बिहार निवासी विजय पासवान के रूप में हुई है।
ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे के एक दिन बाद तीन जून को विजय पासवान को कटक के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि पासवान बुरी तरह घायल था। वह उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था।
मृतक के भाई ने बताया कि सोमवार की रात पासवान की तबीयत बिगड़ी और मंगलवार को उसका निधन हो गया।
गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए।