जिसका ऐलान गौहर खान ने सोशल मीडिया पर किया है.
मुंबई : छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वालीं एक्ट्रेस गौहर खान के घर नन्हा मेहमान आया है.गौहर ने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है, जिसका ऐलान गौहर खान ने सोशल मीडिया पर किया है.
उन्होंने पोस्ट लिखा, ‘‘खूबसूरत दुनिया को अस सलाम अलैकुम , यह बताते हुई खुशी हो रही है कि 10 मई 2023 को नया मेहमान आया है । हमारी झोली खुशियों से भर गई है।’’
माही विज, श्वेता पंडित, युविका चौधरी, समीरा रेड्डी और अनिरुद्ध शर्मा जैसी हस्तियों ने गौहर खान और उनके पति जैद दरबार को बधाई दी है।
गौरतलब है कि गौहर और 27 वर्षीय जैद दरबार ने दिसंबर 2020 में विवाह किया था। अभिनेत्री ने पिछले साल दिसंबर में यह खबर साझा की थी कि वह उम्मीद से हैं।
बता दें कि गौहर खान बिग बॉस विनर रह चुकी है.